Coal Smuggling Case: सीबीआई ने बंगाल के मंत्री मलय घटक के परिसरों पर मारे छापे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PIxabay)

नयी दिल्ली / कोलकाता, 7 सितंबर : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आसनसोल में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की खदानों से कथित तौर पर कोयला तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक के परिसरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम वर्धमान जिले के आसनसोल में घटक के तीन मकानों और कोलकाता में दो मकानों पर छापे मारे. इस दौरान अर्ध सैनिक बल का एक बड़ा दस्ता मौजूद रहा. सीबीआई घटक के करीबी एक व्यक्ति के कोलकाता के अलीपुर स्थित आवास तथा दक्षिण 24 परगना में डायमंड हार्बर में एक मकान पर भी छापे मार रही है. यह भी पढ़ें : सरकार के लिए महंगाई से ज्यादा रोजगार निर्माण बड़ी प्राथमिकता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीबीआई की एक टीम ने जहां मंत्री से पूछताछ की, वहीं दूसरी टीम ने लेक गार्डन स्थित उनके आवास पर छापे मारे. सीबीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया,‘‘ उनका नाम कोयला तस्करी मामले में सामने आया, हमें यह जानने की जरूरत है कि उसमें उनकी भूमिका क्या रही ? हमारे पास घोटाले में घटक के शामिल होने के पर्याप्त सुबूत हैं.’’