जरुरी जानकारी | भारत में कोयला उत्पादन मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 8.39 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, तीन जून देश का कोयला उत्पादन मई में 10.15 प्रतिशत बढ़कर आठ करोड़ 39.1 लाख टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह सात करोड़ 61.8 लाख टन रहा था।

कोयला मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, मई में सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का कोयला उत्पादन 7.46 प्रतिशत बढ़कर 6.44 करोड़ टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह पांच करोड़ 99.3 लाख टन का हुआ था।

कोल इंडिया लिमिटेड का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, मई, 2024 में निजी और अन्य संस्थाओं द्वारा कोयला उत्पादन एक करोड़ 37.8 लाख टन (अनंतिम) रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। उस समय उत्पादन एक करोड़ 3.8 लाख टन का हुआ था।’’

इसी तरह, मई में भारत का कुल कोयला उठाव नौ करोड़ 8.4 लाख टन तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज आठ करोड़ 23.2 लाख टन के आंकड़े की तुलना में 10.35 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षाधीन महीने के दौरान, कोल इडिया ने छह करोड़ 90.8 लाख टन कोयला भेजा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.50 प्रतिशत की वृद्धि है जब यह उठाव की मात्रा छह करोड़ 36.7 लाख टन थी।

कोयला कंपनियों के पास शुष्क ईंधन का कुल स्टॉक नौ करोड़ 64.8 लाख टन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)