जरुरी जानकारी | निजी, वाणिज्यिक कोयला खदानों से अप्रैल-जून में कोयला उत्पादन 35 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, तीन जुलाई सरकार ने बुधवार को कहा कि इस वित्तवर्ष की पहली तिमाही में निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन 35 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 95.3 लाख टन रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में निजी (कैप्टिव) और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन दो करोड़ 92.6 लाख टन था।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसी तरह, आपूर्ति में भी सालाना आधार पर 34.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में चार करोड़ 56.8 लाख टन हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह तीन करोड़ 40.7 लाख टन थी।

बिजली क्षेत्र के लिए कोयला उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है। पिछले साल की पहली तिमाही के दो करोड़ 50.2 लाख टन से बढ़कर इस साल की पहली तिमाही में तीन करोड़ 1.6 लाख टन हो गई है। यह सालाना आधार पर 20.5 प्रतिशत अधिक है।

सरकार ने कहा कि वह सभी कोयला ब्लॉक आवंटियों को चुनौतियों से पार पाने और उनके संचालन को अनुकूलतम बनाने में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोयला मंत्रालय का प्राथमिक लक्ष्य कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करना है, ताकि राष्ट्र की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक सुसंगत और भरोसेमंद आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सामूहिक प्रयासों से, मंत्रालय का लक्ष्य कोयला क्षेत्र में दक्षता, स्थिरता और उत्पादन को बढ़ाना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)