देश की खबरें | राजस्थान के झालावाड़ में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की

कोटा (राजस्थान), 25 सितंबर राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर में 17 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 12वीं कक्षा की छात्रा ने रविवार देर रात अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या की। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

झालरापाटन थानाध्यक्ष रमेश मीणा ने बताया कि लड़की का शव सोमवार को उसके कमरे से बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी दो बहनों के साथ खाना खाने के बाद लड़की अपने कमरे में चली गई थी, जहां देर रात उसने आत्महत्या की।

मीणा ने बताया कि पांच साल पहले लड़की के पिता का देहांत हो गया था और वह अपने दो बड़े भाई व दो बहनों के साथ रहती थी।

अधिकारी ने बताया कि लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन ऐसा सामने आया है कि परिवार के बड़े लोग उसके एक लड़के से बात करने पर आपत्ति जताते थे। इस दावे की पुष्टि होना अभी बाकी है।

मीणा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद लड़की के परिवार को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)