India On High Alert After Delhi Blast: दिल्ली में विस्फोट के बाद CISF ने अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा
सीआईएसएफ जवान (Photo Credits- YouTube)

नयी दिल्ली, 29 जनवरी. नागरिक हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु और एयरोस्पेस प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो और केंद्र सरकार की इमारतों की रखवाली करने वाली सीआईएसएफ ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के बाहर एक मामूली आईईडी विस्फोट के बाद देश भर में अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा है. अर्धसैनिक बल ने अपने कर्मियों को परमाणु और एयरोस्पेस संस्थानों के अलावा 63 नागरिक हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सरकारी इमारतों की रक्षा करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाइयों को ‘उच्च स्तरीय सतर्कता’ बनाए रखने के लिए कहा गया है. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार शाम को लुटियंस दिल्ली के बीचों बीच इजरायली दूतावास के बाहर एक मामूली आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. यह भी पढ़ें-India On High Alert: इजराइल दूतावास के बाद हुए धमाके के बाद सभी एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई गई, CISF ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी में बेहद उच्च सुरक्षा वाले जोन एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दूतावास के बाहर फुटपाथ के पास हुए विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.