नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली में इजराइल दूतावास (Minor Blast Near Israel Embassy in Delhi) के नजदीक हुए धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन सुरक्षा एजेंसी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. यही कारण है कि इस धमाके के बाद एयरपोर्ट (Airport) और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. स्पेशल सेल सहित दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि दिल्ली के इजराइल दूतावास के बाद हुए धमाके में कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है. अच्छी खबर यह है कि कोई घायल नहीं हुआ है. सीआईएसएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्लास्ट के बाद सभी एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों सहित अन्य जगहों में सुरक्षा में इजाफा किया गया है. ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो. यह भी पढ़ें-Minor Blast Near Israel Embassy in Delhi: दिल्ली के इजरायल दूतावास के पास आईडी धमाका, कोई हताहत नहीं
ANI का ट्वीट-
An alert has been issued at all airports, important installations and government buildings in view of blast reported in Delhi. Enhanced security measures have been put in place: Central Industrial Security Force pic.twitter.com/hWkTsTdJaX
— ANI (@ANI) January 29, 2021
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस ने इजराइल दूतावास के पास हुए धमाके की पुष्टि की है. धमाके से कुछ कारों के शीशे टूट गए हैं. ब्लास्ट के बाद एनआईए की टीम भी मौके पर गई है. दमकल विभाग को धमाके की जानकारी शाम 5.45 मिनट पर मिली थी. बहरहाल पुरे मामले में जांच जारी है.