Israel's Advisory: एंबेसी के पास हुए धमाके के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात
Blast near Israel Embassy | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली में स्थित इजराइल एंबेसी के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ. हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है. इसके साथ एक झंडा भी बरामद किया. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. इजराइली दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों से मॉल और बाज़ारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है. Israel Gaza War: इजरायल-हमास युद्ध गाजा के बच्चों पर गहरे मनोवैज्ञानिक घाव छोड़ रहा.

इजराइल ने अपने नागरिकों से ये भी कहा गया है कि पश्चिमी लोगों, यहूदियों और इजराइलियों की जगह रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से भी बचें. इसके साथ ही उनसे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने की भी अपील की गई है. एडवाइजरी में इजराइली प्रतीकों को खुले तौर पर प्रदर्शित करने से बचने और असुरक्षित बड़े पैमाने के कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने का भी सुझाव दिया गया है.

ब्लास्ट वाली जगह पर दिखे दो संदिग्ध

दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए हैं. इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. इनकी जानकारी ट्रैस की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजराइली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक पत्र दूतावास के पीछे एक गार्डन एरिया में पाया गया, जहां यह विस्फोट हुआ था.

पुलिस का कहना है कि यह लेटर धमकी भरा है. ये पत्र इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल है. पत्र को अंग्रेजी में लिखा गया है. पत्र पर Sir Allah resistence लिखा है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.