देश की खबरें | सिडको ने सारस की सुरक्षा के लिए एलईडी लाइट हटाने का निर्णय लिया

ठाणे (महाराष्ट्र), चार सितंबर शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने गुलाबी प्रवासी पक्षियों के अभयारण्य ‘डीपीएस फ्लेमिंगो झील’ में प्रकाश प्रदूषण को कम करने के लिए नेरुल जेट्टी रोड पर चमकदार एलईडी लाइट को पीले बल्ब से बदलने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सिडको ने हाल ही में इसके लिए एक निविदा जारी की है।

ठाणे ‘क्रीक’ के किनारे स्थित इस अभयारण्य में हर साल हजारों प्रवासी सारस आते हैं।

पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि विशाल साइन बोर्ड से टकराने के बाद सात सारस की मौत हो गई थी क्योंकि तेज रोशनी के कारण पक्षी भ्रमित हो गए थे।

‘नेटकनेक्ट फाउंडेशन’ के निदेशक बी.एन. कुमार ने कहा कि डीपीएस फ्लेमिंगो झील के सूखने और एलईडी लाइट की रोशनी से भ्रमित होने के चलते इस साल दस और पक्षी मर गए।

उन्होंने एलईडी लाइट को बदलने के सिडको के फैसले का स्वागत किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)