सतना, 24 दिसंबर : मध्य प्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने चित्रकूट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को एक व्यक्ति से एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीएमओ ने व्यक्ति को नौकरी देने के बदले रिश्वत की मांग की थी.
लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक जिया-उल-हक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की कि सीएमओ कृष्णपाल सिंह ने नगर परिषद कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर तृतीय श्रेणी में नियुक्ति देने के बदले में रिश्वत की मांग की थी. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में कॉलेज छात्रा की हत्या के आरोप में 6 पुरुष, तीन नाबालिग लड़कियां शिकंजे में
निरीक्षक ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर 15 सदस्यीय लोकायुक्त पुलिस के दल ने सिंह के आधिकारिक आवास पर शिकायतकर्ता से रिश्वत के रुपए लेते हुए सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.