Chhattisgarh Naxal Attack: बीजापुर-सुकमा सीमा पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 जख्मी

रायपुर, 30 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था. यह भी पढ़े:-  सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की मौत, एक कॉन्स्टेबल घायल

कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी अपराह्न करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई. एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है. सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)