देश की खबरें | छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला : दो और आरोपी गिरफ्तार, सीबीआई हिरासत में भेजे गए

रायपुर, 11 जनवरी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हुए कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन दोनों को दो दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। एक आरोपी के वकील ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सीजीपीएससी द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के तहत नितेश सोनवानी और ललित गणवीर को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

सोनवानी के वकील फैसल रिजवी ने संवाददाताओं को बताया कि बाद में संघीय जांच एजेंसी ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

सीबीआई ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए नवंबर 2024 में आयोग के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। दोनों न्यायिक हिरासत के तहत कारागार में हैं।

नितेश सोनवानी, तमन सिंह सोनवानी के रिश्तेदार हैं और वह भी अभ्यर्थी थे, जबकि गणवीर पूर्व उप परीक्षा नियंत्रक थे।

रिजवी ने बताया कि उन्हें रिमांड कोर्ट मजिस्ट्रेट सौम्या राय के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें दो दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

सीबीआई के मुताबिक, 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस शासन के दौरान सीजीपीएससी के प्रमुख रहे तमन सिंह सोनवानी ने गोयल के बेटे और बहू का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन सुनिश्चित करने के लिए उनसे कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)