देश की खबरें | छत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे

रायपुर, 23 नवंबर छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 785 मतों से आगे हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुए थे। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि पहले दौर की मतगणना में इस सीट पर भाजपा के सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 785 मतों से आगे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सोनी को 3583 मत तथा शर्मा को 2798 मत प्राप्त हुए हैं।

रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कुल 30 उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है।

इस सीट पर भाजपा के विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।

भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)