CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 213 रनों का टारगेट, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली की विस्फोटक पारी
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: CSK/Twitter)

चेन्नई: कप्तान रूतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को तीन विकेट पर 212 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये गायकवाड़ ने 54 गेंद में 98 रन बनाये. वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली.

गायकवाड़ और मिचेल ने 107 रन की साझेदारी करके चेन्नई को 35वीं बार 200 रन के पार का स्कोर दिया जो एक रिकॉर्ड है. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये. पारी की शुरूआत करते हुए अजिंक्य रहाणे (नौ) सस्ते में आउट हो गए. CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match Score Board: यहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का स्कोर बोर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में उनका विकेट लिया लेकिन गायकवाड़ ने चेन्नई की रनगति को गिरने नहीं दिया. उन्होंने गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाकर पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 50 रन तक पहुंचा दिया. गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक सिर्फ 27 गेंद में पूरा किया.

बारहवें ओवर के बाद मैदान में जमी ओस का दोनों बल्लेबाजों ने फायदा उठाया. मिचेल ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक 29 गेंद में पूरा किया. वह इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और अगले ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर डीप मिडविकेट में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे.

फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे ने गायकवाड़ का बखूबी साथ निभाया. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवरों में 49 रन दे डाले. शतक की ओर बढते दिख रहे गायकवाड़ पर चेन्नई की गर्मी और उमस के कारण थकान हावी हो गई और आखिरी ओवर में वह टी नटराजन का शिकार हुए. दर्शकों के चहेते एम एस धोनी ने दो गेंद में पांच रन बनाये जबकि दुबे ने फुलटॉस गेंद पर चौका लगाया. आखिरी चार ओवरों में 53 रन बने.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)