पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद एंटोनियो रूडीगर ने 47वें मिनट में चेल्सी को बढ़त दिलायी जबकि जोर्गिन्हो ने 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया। लीस्टर की तरफ से केलेची इहियानाचो ने 76वें मिनट में गोल दागा जिससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
इस जीत से चेल्सी के 37 मैचों में 67 अंक हैं जबकि लीस्टर के इतने ही मैचों में 66 अंक हैं। मैनचेस्टर सिटी पहले ही खिताब अपने नाम तय कर चुका है जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड का दूसरे स्थान पर रहना तय है लेकिन चैंपियन्स लीग के अंतिम दो स्थानों के लिये मुकाबला कड़ा हो गया है। चेल्सी के अलावा लिवरपूल भी इस दौड़ में शामिल है जिसके 36 मैचों में 63 अंक हैं।
एक अन्य मैच में ब्राइटन ने सिटी को 3-2 से हराया। सिटी के 37 मैचों में 83 अंक हैं। सिटी की तरफ से इल्की गुंडोगन ने दूसरे मिनट में ही गोल दाग दिया था जबकि फिल फोडेन ने 48वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया।
ब्राइटन ने दूसरे हाफ में तीनों गोल किये। उसकी तरफ से लियांड्रो ट्रोसार्ड, एडम वेबस्टर और डैन बर्न ने गोल दागे।
मैनचेस्टर यूनाईटेड और फुल्हम के बीच मैच 1-1 से बराबर रहा। फुल्हम पहले ही दूसरे डिवीजन में खिसक गया है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)