कोलकाता: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) चार विकेट लेने के साथ ही आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उनकी उम्दा गेंदबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का फैसला सही साबित हुआ.
चहल ने बीच के ओवरों में तीन गेंद में दो विकेट लेकर केकेआर के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर (57) और शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये. KKR vs RR, IPL 2023 Match 56 Live Score Update: युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट के सामने बल्लेबाजों ने टेके घुटने, कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 150 रनों का टारगेट
चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (16) का भी विकेट लिया. इस सत्र में भी उनके सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं.
केकेआर के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू दर्शकों को पूरी तरह निराश किया और अय्यर को छोड़कर कोई नहीं चल सका. अय्यर ने एक समय 12 गेंद पर दो रन बनाये थे लेकिन फिर हाथ खोलते हुए 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह चहल की एक गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच देकर आउट हुए.
आंद्रे रसेल पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन दस गेंद में दस रन बनाकर केएम आसिफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. नौ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 58 रन था. वेंकटेश ने इसके बाद आर अश्विन को दो छक्के लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की.
राणा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दस ओवर के बाद स्कोर 76 रन कर दिया. इससे पहले पावरप्ले के भीतर दो शानदार कैच से रॉयल्स ने दबाव बना लिया. पहले छह ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 37 रन था. दोनों विकेट बोल्ट के ओवरों में गिरे जो वापसी वाले मैच में प्रभावी रहे और तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये. पहले शिमरोन हेटमायेर ने तीसरे ओवर में जैसन रॉय का शानदार कैच लपका. इसके बाद संदीप शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को रवाना किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)