इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 56वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मुकाबले खेलने के बाद 5 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पहले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना किया है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 150 रन बनाने हैं.
That's it!
Kolkata Knight Riders 149/8 after 20 overs
(Venkatesh Iyer 57; Yuzvendra Chahal 4/25)
Follow for live updates: https://t.co/AEfokNViJP
— TOI Sports (@toisports) May 11, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)