जरुरी जानकारी | केंद्र, राज्य सरकार के कर्मचारी ‘पुरानी पेंशन योजना बहाल’ करने के ट्विटर अभियान से जुड़े

नयी दिल्ली, 26 जून केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने की मांग को लेकर ट्विटर पर चलाये जा रहे अभियान से जुड़े। अभियान को चलाने वाली संगठन ने इसकी जानकारी दी।

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर ‘नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम’ (एनएमओपीएस) ने ट्विटर पर अभियान शुरू किया है। इसका दावा है कि तेरह लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी इसके सदस्य हैं।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

एनएमओपीएस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल ने कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार ने एक जनवरी 2004 से सरकारी नौकरी में आये कर्मचारियों के लिये सरकार ने नई पेंशन योजना शुरू की है। इसे नयी पेंशन योजना (एनपीएस) नाम दिया गया है। यह 1972 के केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम के स्थान पर लागू की गयी। एनपीएस कर्मचारी के अंतिम मूल वेतन के मुताबिक न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं देती।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एनपीएस में कई और दिक्कतें हैं। इसमें महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़त के मुताबिक संशोधन का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी को साल में दो बार संशोधित महंगाई भत्ते का लाभ मिलता था।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

दिल्ली सरकार में कर्मचारी रह चुके पटेल ने कहा कि एनएमओपीएस केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए शेयर बाजार से जुड़ी पेंशन योजना का समर्थन नहीं करता है। इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से ट्विटर पर अभियान की शुरुआत की गयी।

दिनभर में ‘रिस्टोर ओल्ड पेंशन’ को दो लाख से ज्यादा बार ट्वीट और रीट्वीट किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)