मेघालय में आयुष निदेशालय स्थापित करने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने किया मंजूर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 31 जुलाई: मेघालय में आयुष निदेशालय स्थापित करने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है. मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री ए.एल. हेक ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक (Shripad Naik) द्वारा बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुलाई बैठक में वह शामिल हुए थे. हेक ने बताया, "मेघालय में आयुष निदेशालय (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी) स्थापित करने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी."

उन्होंने बताया कि आयुष निदेशालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध राजस्व विभाग और शहरी मामलों के विभाग को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेघालय में 2019-20 के लिए 19 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव दिया था उनमें से 13 के लिए आयुष मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ व्यक्ति कोरोना की कथित दवा की स्वीकृति पर लगा रहे हैं रोक? PIB ने बताई इस वायरल खबर की सच्चाई

हेक ने बताया, "राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22 हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों का प्रस्ताव भेजा है." केंद्रीय मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में देशभर में 12,500 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)