देश की खबरें | सीसीबी ने ड्रग मामले में अकुल बालाजी, संतोष कुमार और एक पूर्व विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 18 सितंबर ड्रग मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने कन्नड़ फिल्म के कलाकार अकुल बालाजी, संतोष कुमार और एक पूर्व विधायक के पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सीसीबी के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘ड्रग मामले में जांच के दौरान कॉटनपेट पुलिस थाने में कुछ जानकारी एकत्र की गई थी जिसे लेकर अकुल बालाजी, संतोष कुमार और युवराज आर वी से पूछताछ करना जरुरी लगा।’’

यह भी पढ़े | MP Bye-Polls: चुनावों में एक-दूसरे को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को अपनों से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा.

उन्होंने कहा कि उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे सीसीबी में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

टेली-धारावाहिकों और कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके अकुल बालाजी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है।

यह भी पढ़े | देशद्रोह मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक को अगली सुनवाई 24 सितंबर तक बढ़ाया: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

युवराज कांग्रेस के पूर्व विधायक आर वी देवराज के बेटे हैं।

इस मामले में गिरफ्तार होने वालों में फिल्म अभिनेत्रियों-- रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, ​​पार्टी का आयोजक वीरेन खन्ना, बिल्डर राहुल, आरटीओ क्लर्क बी के रविशंकर और एक नाइजीरियाई शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि मामले में कम से कम सात अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीवनराज अल्वा पुत्र आदित्य अल्वा भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)