बोगतुई (पश्चिम बंगाल), 23 अगस्त : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 10 लोगों की हत्या में संलिप्तता के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण (ब्यूरो) ने मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इस साल 21 मार्च को बोगतुई में कई घरों पर हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंके थे, जिनमें छह महिलाओं और दो बच्चों समेत 10 लोगों की जलने से मौत हो गई थी. सीबीआई अधिकारी ने बताया, “ मामले की आगे की जांच के दौरान हमने बोगतुई से सात और लोगों को गिरफ्तार किया है.” यह भी पढ़ें : Shivsena vs Shivsena: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संकट वाली याचिकाओ को 5 जजों की Constitution बेंच को भेजीं
उन्होंने कहा कि आरोपियों को मंगलवार को रामपुरहाट की एक अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने हत्याकांड में कथित रूप से शामिल होने के लिए नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.