नयी दिल्ली, एक सितम्बर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के एक पूर्व उपायुक्त और दो अन्य को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सेवानिवृत्त उपायुक्त महेश कुमार शर्मा, कस्टम हाउस एजेंट सुनील कुमार और एक खिलौना आयातक मनोज डांगे को हिरासत में लिया और प्राधिकारियों द्वारा रोकी गई खिलौने की एक खेप निकलवाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने के लिए कथित तौर पर षड्यंत्र रचने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़े | मुंबई के जुहू बीच पर गणपति बप्पा का विसर्जन: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने उस खेप को निकलवाने के लिए शर्मा के निजी प्रभाव का कथित तौर पर इस्तेमाल किया, जिसे सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका था।
उन्होंने बताया कि शर्मा ने सीमा शुल्क विभाग में फंसी खेप को निकलवाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के वास्ते अन्य आरोपी से एक लाख रुपये की मांग की थी।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘सीबीआई ने उक्त उपायुक्त (सेवानिवृत्त) को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार से एक लाख रुपये बरामद किए। अन्य दो अभियुक्तों को उपायुक्त (सेवानिवृत्त) को कथित रूप से अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया।’’
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने आरोपियों के दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें इससे संबंधित दस्तावेज बरामद हुए।
.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY