कोरोना के झारखंड में मंगलवार को 2,064 नए मरीज पाए गए, इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस महामारी से 969 लोग ठीक भी हुए हैं.
Jharkhand reports 2,064 new #COVID19 cases, 969 recoveries and 5 deaths today, taking total cases to 43,833
including 28,149 recoveries & 428 deaths. Number of active cases stands at 15,256: State Health Department pic.twitter.com/poLZYfzcoD— ANI (@ANI) September 1, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है.
I was saddened to learn of the passing of India's former President, Pranab Mukherjee. I send my condolences to his family and the people of India as they grieve the loss of a great leader.— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 1, 2020
पुणे के वाघोली इलाके में गणेश भगवान के विसर्जन के दौरान 18 साल के लड़के के पानी में डूबने से मौत हो गई.
Maharashtra: An 18-year-old man died after drowning during immersion of Ganesha idols in Pune's Wagholi area, earlier today.— ANI (@ANI) September 1, 2020
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा की.
#WATCH: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and family offer prayers and immerse the Ganesh idol at Varsha Bungalow, CM's official residence in Mumbai. #GaneshVisarjan pic.twitter.com/lw4gwKON2G— ANI (@ANI) September 1, 2020
झारखंड के सीएम सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, शायद आने वाले समय में और भी बुरे समय से गुजरना पड़े.
देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। शायद आने वाले समय में और भी बुरे समय से गुजरना पड़ेगा। आप देख रहे हैं, सब भगवान भरोसे है। GST के संदर्भ में भी इन्होंने राज्य सरकारों को उलझाने का प्रयास किया है : झारखंड CM हेमंत सोरेन pic.twitter.com/zH0tGqfe9F— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 2943 नए मामले पाए गए गए. इसके साथ ही 55 लोगों की मौत है.
2,943 new #COVID19 cases, 3,346 discharges & 55 deaths reported in West Bengal today. Total number of COVID cases stands at 1,65,721 in the state, including 24,822 active cases, 1,37,616 discharges & 3,283 deaths so far: State Health Department pic.twitter.com/vVaNQn7G7X— ANI (@ANI) September 1, 2020
मुंबई के जुहू बीच परगणपति बप्पा का आज किया जा रहा है विसर्जन
#WATCH Ganesh idol immersion underway at Juhu beach in #Mumbai pic.twitter.com/QMrycYLwFH— ANI (@ANI) September 1, 2020
मुंबई के धारावी में कोरोना के 5 नए केस पाए गए. धारावी में अब तक कोरोना के कुल 2780 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.
5 new #COVID19 positive cases reported in Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases to 2780: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra— ANI (@ANI) September 1, 2020
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से LAC के मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन से भी यही उम्मीद हैं.
Indian side is firmly committed to resolve all outstanding issues along the Line of Actual Control (LAC) in the Western Sector through peaceful dialogue: MEA https://t.co/EyXSKxe3v7— ANI (@ANI) September 1, 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है.
Saddened to hear of passing of former Indian President #PranabMukherjee, whose visionary leadership was instrumental in bringing United States & India closer together. We extend our deepest condolences to ppl of India during this difficult time: US Secretary of State Mike Pompeo pic.twitter.com/tirMP0kVmm— ANI (@ANI) September 1, 2020
देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 36 लाख 21 हजार 2 सौ 45 है. इनमें से 27 लाख 74 हजार 8 सौ 1 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 64 हजार 4 सौ 69 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख 81 हजार 9 सौ 75 है. वहीं पिछले 24 घंटों में नए मामले 78,512 सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है.
JEE- NEET परीक्षा को लेकर पूरे देश में मचे घमासान के बीच आज से JEE मेन की परीक्षा होने वाली है. परीक्षा आज से लेकर 6 सितंबर के बीच होगी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से परीक्षा करवाने को लेकर काफी विरोध हो रहा था. तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देकर परीक्षा को टालने की मांग कर रही थीं. इसमें ममता बनर्जी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं का नाम है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से सुरेश रैना के हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. रैना ‘निजी कारणों’ से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए.