01 Sep, 23:40 (IST)

कोरोना के झारखंड में मंगलवार को 2,064 नए मरीज पाए गए, इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस महामारी से 969 लोग ठीक भी हुए हैं.

01 Sep, 22:58 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है.

01 Sep, 22:16 (IST)

पुणे के वाघोली इलाके में गणेश भगवान के विसर्जन के दौरान 18 साल के लड़के के पानी में डूबने से मौत हो गई.

01 Sep, 21:24 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा की.

01 Sep, 21:10 (IST)

झारखंड के सीएम सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, शायद आने वाले समय में और भी बुरे समय से गुजरना पड़े.

01 Sep, 20:37 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 2943 नए मामले पाए गए गए. इसके साथ ही 55 लोगों की मौत है.

01 Sep, 20:23 (IST)

मुंबई के जुहू बीच परगणपति बप्पा का आज किया जा रहा है विसर्जन

01 Sep, 20:16 (IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना के 5 नए केस पाए गए. धारावी में अब तक कोरोना के कुल 2780 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.

01 Sep, 19:42 (IST)

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से LAC के मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन से भी यही उम्मीद हैं.

01 Sep, 19:17 (IST)

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है.

Load More

देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 36 लाख 21 हजार 2 सौ 45 है. इनमें से 27 लाख 74 हजार 8 सौ 1 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 64 हजार 4 सौ 69 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख 81 हजार 9 सौ 75 है. वहीं पिछले 24 घंटों में नए मामले 78,512 सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है.

JEE- NEET परीक्षा को लेकर पूरे देश में मचे घमासान के बीच आज से JEE मेन की परीक्षा होने वाली है. परीक्षा आज से लेकर 6 सितंबर के बीच होगी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से परीक्षा करवाने को लेकर काफी विरोध हो रहा था. तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देकर परीक्षा को टालने की मांग कर रही थीं. इसमें ममता बनर्जी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं का नाम है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से सुरेश रैना के हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. रैना ‘निजी कारणों’ से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए.