छतरपुर (मध्यप्रदेश), 18 सितंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बमनोरा कला पुलिस थाने के पन्या गांव में हुई।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा, "राष्ट्रीय ध्वज के गलत इस्तेमाल की शिकायत के बाद, राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।"
उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के घुवारा ब्लॉक सचिव अमन साहू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अमन साहू ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को पान्या गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अशोक चक्र की जगह कलमा (इस्लाम की मूल मान्यताएं) लिखा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। साहू ने कहा कि इस घटना से देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)