
New Zealand Women's Under 19 National Cricket Team vs Nigeria Women's Under National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 11वां मैच न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नाइजीरिया महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच सारावाक के सारावाक क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराकर इतिहास रचते हुए बड़ा उलटफेर किया. नाइजीरिया की ओर से कप्तान लकी पिटी प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पिटी लकी ने 22 गेंदों में 18 रन की पारी खेली और 3 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट चटकाई. इस जीत के साथ नाइजीरिया तीन अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (2 अंक), समोआ (1 अंक) और न्यूजीलैंड का स्थान है, जिन्होंने अब तक अपने दोनों मैच हारकर अपना खाता भी नहीं खोला है.
मैच की बात करें तो ग्रुप सी का यह मुकाबला गीली आउटफील्ड के कारण प्रति टीम 13 ओवर का खेला गया. न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी नाइजीरिया की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाई. नाइजीरिया की ओर से सबसे ज्यादा लकी पिटी 18 रन और लिलियन उडेह ने 19 रन बनाई. नाइजीरिया अपनी पारी में केवल चार चौके और एक छक्का ही लगा सकी. न्यूजीलैंड की ओर से अनिका तौव्हारे, हन्ना ओ'कॉनर, ताश वेकलिन और अनिका टोड को 1-1 विकेट मिला.
महिला टी20 विश्व कप में नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराकर किया बड़ा उलटफेर
A historic first #U19WorldCup win for Nigeria 👏
📝: https://t.co/VdlPdINwlE pic.twitter.com/gJmwfLsHER
— ICC (@ICC) January 20, 2025
66 रनों के लक्ष्य पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ख़राब रही. अपनी पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर केट इरविन को रन आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों ओपनर सस्ते में खो दिए और 2.1 ओवर में स्कोरकार्ड 7/2 हो गया. अनिका टोड 19 रन और ईव वोलैंड ने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और कुल स्कोर 31 रन तक पहुंचाया.
लेकिन फिर कप्तान पिटी ने ईव वोलैंड को आउट कर सफलता हासिल की. न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी, जिसमें टैश वेकलिन ने अच्छी बल्लेबाजी की. लिलियन उडेह ने अपनी पहली चार गेंदों पर चार सिंगल्स दिए लेकिन एक डॉट गेंद ने मैच पलट दिया. न्यूजीलैंड को एक गेंद पर पांच रन की जरूरत थी, लेकिन वेकलिन 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर रन आउट हो गई और दो रन ही बना पाई.