
Paarl Royals vs Joburg Super Kings 15th Match SA20 2025 Dream11 Team Prediction: एसए20 2025 का 15वां मैच आज यांनी 20 जनवरी को पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. पार्ल रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अब तब 4 मैच खेला हैं. जिसमें 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में पार्ल रॉयल्स की टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेला है. जिसमें 2 में जीत, 1 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम 4 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें पार्ल रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पार्ल रॉयल्स ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जॉबर्ग सुपर किंग्स को सिर्फ 1 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. लेकिन पार्ल रॉयल्स का रिकॉर्ड बेहतर है.
पिच रिपोर्ट
बोलैंड पार्क की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. हालांकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा सतह के बल्लेबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है. हालांकि बीच के ओवर्स स्पिनर को भी मदद मिल सकता है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
पार्ल रॉयल्स की और से डेविड मिलर एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा पार्ल रॉयल्स की और रुबिन हरमन और मिशेल वान बुरेन भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से ल्यूस डु प्लॉय, फाफ डु प्लेसिस हैं. दोनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में पार्ल रॉयल्स के दिनेश कार्तिक हैं. इसके अलावा जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से जॉनी बेयरस्टो को आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. पार्ल रॉयल्स की ओर से दयान गैलीम एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा पार्ल रॉयल्स की ओर से जो रूट भी अच्छा विकल्प होंगे. जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से विहान लुब्बे, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, इवान जोन्स अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी मेंमुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, इमरान ताहिर, मथीशा पथिराना इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं. तबरेज़ शम्सी, इमरान ताहिर, मथीशा पथिराना
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो. इसके अलावा दिनेश कार्तिक का विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: डेविड मिलर , फाफ डु प्लेसिस (ल्यूस डु प्लॉय की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: जो रूट, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, विहान लुब्बे (विहान लुब्बे के साथ भी अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, मथीशा पथिराना
कप्तान और उपकप्तान: जो रूट (कप्तान), डोनोवन फरेरा (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पार्ल रॉयल्स: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, मिशेल वान बुरेन, डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी
जॉबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ल्यूस डु प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, इवान जोन्स, तबरेज़ शम्सी, इमरान ताहिर, मथीशा पथिराना