Paarl Royals vs Joburg Super Kings SA20 2025 Live Streaming: आज पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
PR vs JSK (Photo: @JSKSA20/@paarlroyals)

Paarl Royals vs Joburg Super Kings 15th Match SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का 15वां मैच आज यांनी 20 जनवरी को पार्ल रॉयल्स  और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. पार्ल रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अब तब 4 मैच खेला हैं. जिसमें 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में पार्ल रॉयल्स की टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेला है. जिसमें 2 में जीत, 1 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: AUS W vs ENG W, 1st T20I Match 2025 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसए20 2025 में  पार्ल रॉयल्स  और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच 15वां मुकाबला कब खेला जाएगा?

एसए20 2025 में  पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच 15वां मुकाबला 20 जनवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00  बजे से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

एसए20 2025 में  पार्ल रॉयल्स  और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच 14वां मुकाबला कहां देखें?

एसए20 2025 में  पार्ल रॉयल्स  और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच 15वें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 दोनों पर स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-2 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

पार्ल रॉयल्स टीम: डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, मिशेल वान ब्यूरेन, दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, डुनिथ वेललेज, ब्योर्न फोर्टुइन, सैम हैन, कीथ डडगिन, नकाबायोमज़ी पीटर, कोडी यूसुफ, दीवान मराइस

जोबर्ग सुपर किंग्स टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, लेउस डु प्लॉय, विहान लुब्बे, डोनोवन फरेरा, इवान जोन्स, डेविड विसे, तबरेज़ शम्सी, इमरान ताहिर, मथीशा पथिराना, मोइन अली, डौग ब्रेसवेल, ब्यूरन हेंड्रिक्स, हार्डस विलोजेन, सिबोनेलो मखान्या, लूथो सिपाम्ला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, महेश थीक्षाना, जेपी किंग