मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में सपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

बलिया (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी के सिलसिले में बरेली के नगरा थाने में समाजवादी पार्टी के 29 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने शनिवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शशि चौरसिया की शिकायत पर शुक्रवार शाम नगरा थाने में चार नामजद और 25 अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर कस्बे में सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत पर जुलूस निकाला गया और नारेबाजी की गई. यह भी पढ़ें : Andra Pradesh: पश्चिमी गोदावरी जिले में जहरीली शराब का कहर, एक हफ्ते में 18 लोगों की मौत, एक गंभीर

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. वैसे ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.