पुणे, 5 सितंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में एक टीकाकरण केंद्र पर विवाद के दौरान एक महिला सरपंच के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो राकांपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद लोनी कालभोर थाने में मामला दर्ज किया गया था.इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह तब हुई जब सरपंच ने पुणे के पास स्थित गांव में एक टीकाकरण केंद्र पर आरोपी और एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़े को रोकने की कोशिश की.यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी की लटकी तलवार!
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि आरोपी ने सरपंच को मारा और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे जमानत मिल गई है.उन्होंने कहा कि आरोपी ने भी सरपंच के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद सरपंच और उनके समर्थकों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया.महाराष्ट्र भाजपा नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने रविवार को सरपंच से उनके गांव में मुलाकात की. सरपंच ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राकांपा गांव के लिए टीकाकरण की योजना बनाने सहित विभिन्न नियमित कार्यों के दौरान मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. ’’
वाघ ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान नहीं लिया है.उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह चौंकाने वाली घटना है. सरपंच को प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है. यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने भी इस घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया है. ’’वाघ ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सत्ताधारी पार्टी (शिवसेना) ने अपने विधायकों और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए कानून तैयार किए हैं.उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना सवाल किया, ‘‘इस मामले में, वे आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) ने उस पार्टी को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का विशेष अधिकार दिया है जिसके सदस्य गृह मंत्री हैं?’’राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन घटकों में से एक है जिसमें शिवसेना और कांग्रेस भी शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)