पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर नाबालिग लड़की से यौन उत्पीडन का आरोप, पॉक्सो कानून के तहत मुकदमा दर्ज
B.S. Yediyurappa

बेंगलुरु, 15 मार्च : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत पर पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि 81 वर्षीय येदियुरप्पा ने दो फरवरी को एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन शोषण किया था. पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता पर पॉक्सो कानून की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Ranchi Police Issues Notice to ED: रांची पुलिस ने ED अधिकारियों को भेजा नोटिस, पूर्व CM सोरेन ने दर्ज कराया था केस (View Tweet)

येदियुरप्पा के खिलाफ सदाशिवनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. अभी इस पर उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.