Car Crashes into Gate of UK PM Residence: ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक के आवासीय गेट से टकराई कार, एक गिरफ्तार

लंदन, 25 मई: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार्यालय एवं आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के गेट से बृहस्पतिवार एक कार टकरा गई. मेट्रोपॉलिटेन पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मेट्रोपॉलिटेन पुलिस ने एक बयान में कहा, “शाम लगभग चार बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर व्हाइटहॉल पर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार टकरा गई.”

पुलिस ने कहा, “सशस्त्र अधिकारियों ने आपराधिक क्षति और खतरनाक ड्राइविंग के संदेह में एक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पड़ताल जारी है.” अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंच गए थे और थोड़ी ही देर में अभियान को बंद करते देखा जा सकता था. लंदन के प्रसिद्ध ट्राफल्गार स्क्वायर से पार्लियामेंट स्क्वायर के बीच स्थित व्हाइटहाल की घेराबंदी की गई थी. Pakistan: इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक, नो-फ्लाई लिस्ट में 80 लोगों का नाम

डाउनिंग स्ट्रीट के अंदर मौजूद अधिकारियों को कथित तौर पर अंदर रहने के लिए कहा गया है और यह स्पष्ट नहीं है कि सुनक घटना के समय अपने कार्यालय में थे या नहीं. इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक सफेद यात्री कार दिखाई दे रही है, जिसकी डिक्की खुली हुई है, वह डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से भिड़ी दिखी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)