नयी दिल्ली, 13 जनवरी विधानसभा में रिपोर्ट पेश करने को लेकर उच्च न्यायालय की फटकार के कुछ घंटे बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की लंबित रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी गई है और सरकार की इसके आगे कोई भूमिका नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अदालत की फटकार का हवाला देते हुए कहा कि आप सरकार सत्ता में बने रहने का ‘नैतिक आधार’ खो चुकी है।
आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘कैग रिपोर्ट विधानसभा के अगले सत्र में पेश करने के लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी गई है। इसके आगे हमारी कोई भूमिका नहीं है।’’
पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी कैग रिपोर्ट ‘गढ़ने’ के साथ जनता को गुमराह करने के लिए ‘आधारहीन’ कहानियां गढ़ रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सवालों में घिरीं रिपोर्टें ‘भाजपा के सत्ता में आने’ के बाद नई विधानसभा की पहली बैठक में पेश की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अदालत की यह टिप्पणी कि ‘‘आप चर्चा से अपने पैर क्यों पीछे खींच रहे हैं’’ एक बहुत ही गंभीर टिप्पणी है, जिसके आलोक में आप सरकार के पास सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)