उत्तर प्रदेश के विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath (Photo: ANI)

लखनऊ, 22 फरवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किए जाने से पहले दावा किया कि यह बजट राज्य के सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.

मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा." उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा "निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन (नजरिये) के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा." यह भी पढ़ें : UP: यूपी सांसद के निजी सचिव के भाई से मारपीट के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश करेगी. वित्तीय वर्ष 2023-24 के इस बजट के प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट होने की संभावना है.