Budget 2021: आज बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8644 करोड़ रुपये का प्रावधान, 10 करोड़ रुपये निर्भया फंड के लिए भी शामिल
दिल्ली पुलिस (File Photo)

Budget 2021:  सरकार ने सोमवार को पेश केंद्रीय बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Polcie) के लिए 8644.12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमें से करीब 10 करोड़ रुपये निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के लिए दिए गए हैं. पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कुल आवंटित बजट में से 8100.20 करोड़ रुपये स्थापना संबंध व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं.

वहीं, 237.92 करोड़ रुपये संचार के बुनियादी ढांचे के उन्नयन एवं विस्तार, उपकरणों के आधुनिकीकरण, यातायात संकेतों की स्थापना, प्रशिक्षण उन्नयन और गश्त वाहनों की खरीद के लिए खर्च किए जाएंगे. यह भी पढ़े: Union Budget 2021-22: ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर भी उपलब्‍ध होगा आम बजट 2021-22

इसके मुताबिक, 306 करोड़ रुपये की राशि विशेष रूप से पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए खर्च की जाएगी, जिसमें कार्यालय, आवासीय भवनों के निर्माण के साथ ही नए पुलिस मुख्यालय भवन का विकास शामिल है.