विदेश की खबरें | कंजर्वेटिव सांसद के कदाचार से दबाव का सामना कर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

लंदन, पांच जुलाई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मंगलवार को उस समय नए दबाव का सामना करना पड़ा जब एक पूर्व नौकरशाह ने हाल में निलंबित किए गए कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद के कदाचार के आरोपों से डाउनिंग स्ट्रीट के निपटने के तौर तरीकों को लेकर बात की।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में 2015 और 2020 के बीच स्थायी सचिव रहे लॉर्ड साइमन मैकडॉनल्ड ने संसद के मानक आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट ने क्रिस पिंचर के बारे में "गलत दावे" किए जिन्होंने पिछले हफ्ते कंजर्वेटिव पार्टी के उप-मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया था और नशे में दुर्व्यवहार करने की बात स्वीकार की थी।

इसके बाद, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जॉनसन को पिंचर के पद पर नियुक्त होने पर उनके खिलाफ किसी विशेष आरोप के बारे में पता नहीं था।

मैकडॉनल्ड ने संसदीय वाचडॉग को अपना पत्र ट्वीट करते हुए कहा, "आज सुबह मैंने संसदीय मानक आयुक्त को लिखा है - क्योंकि नंबर 10 (डाउनिंग स्ट्रीट) अपनी कहानी बदलते रहते हैं और अभी भी सच नहीं कह रहे हैं।"

पत्र में, उन्होंने लिखा, ‘‘मूल नंबर 10 लाइन सत्य नहीं है और संशोधन अभी भी सटीक नहीं है। श्री जॉनसन को जांच की शुरुआत और परिणाम के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी गई थी।’’

इसमें कहा गया, "एक औपचारिक शिकायत थी। आरोपों का 'समाधान' केवल इस अर्थ में किया गया था कि जांच पूरी हो गई थी। श्री पिंचर को दोषमुक्त नहीं किया गया था। इसलिए आरोपों को 'निराधार' कहना गलत है।"

उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब से मंगलवार को इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया और उन्होंने जॉनसन का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि प्रधानमंत्री को सीधे जानकारी दी गई थी।

विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि जॉनसन को तब पिंचर के खिलाफ शिकायतों की गंभीरता के बारे में पता था जब उन्होंने उन्हें पार्टी के उप-मुख्य सचेतक के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया था।

पिंचर को पिछले सप्ताह सांसद के रूप में निलंबित कर दिया गया था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)