
बेंगलुरू, 18 मार्च न्यूजीलैंड के आल राउंडर माइकल ब्रेसवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम में इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे. जैक्स को पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था. वह इस महीने के शुरू में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये थे. यह भी पढ़ें: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, जानें टीवी पर कैसे देखें मैच सीधा प्रसारण या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के शनिवार को एक बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल से करार किया है जो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे.’’
इसके मुताबिक, ‘‘जैक्स चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था. उनकी जगह शामिल होने वाले ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 113 रन बनाये हैं और 21 विकेट झटके हैं. वह आरसीबी से अपने एक करोड़ रूपये के ‘बेस प्राइस’ में जुड़ेंगे.’’
ब्रेसवेल को आईपीएल नीलामी �0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9+%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%95%E0%A4%B2+%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fbracewell-to-replace-injured-jacques-at-royal-challengers-bangalore-2-1739457.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">