क्वीन्सटाउन, 22 फरवरी: भारतीय कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 63 रन से हार के बाद स्वीकार किया कि आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी उनके लिये सबसे बड़ी चिंता है. भारतीय टीम पहले मैच में 276 रन और चौथे मैच में 20 ओवरों में 192 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी नाकाम रही थी. मिताली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम तेज और स्पिन आक्रमण को लेकर कुछ संयोजन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप से पहले चिंता का विषय है.’’
मिताली ने स्वीकार किया कि गेंदबाज इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाये रखने में विफल रहे. उन्होंने कहा, ‘‘हम इन खुले और हवादार मैदानों में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं. हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव रहा. मैं बल्लेबाजी करते समय ऋचा (घोष) के शॉट देख रही थी. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.’’ यह भी पढ़ें : केन्द्र ने ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ की ऐप, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई रोक
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम के एक और दबदबे वाले प्रदर्शन से खुश थी. डिवाइन ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने एक और संपूर्ण प्रदर्शन किया. हमने अपने दृढ़ इरादे दिखाये. मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है. पिछले दो वर्षों में इन लड़कियों जिस तरह से खुद को तैयार किया था उसे देखते हुए परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आ रहे थे लेकिन अब यह बदलाव देखकर अच्छा लग रहा है.’’