जयपुर, 28 अक्टूबर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) धरियावद (प्रतापगढ) पर हो रहे उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.
जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में माकन ने कहा, ‘‘दोनों सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी.’’ सचिन पायलट खेमे की मांगे पूरी करने के बारे में पूछे गये सवाल पर माकन ने कहा, ‘‘कोई खेमा नहीं है सब एक हैं.’’ कांग्रेस शासित राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग उठाई जा रही है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नौ जिलों के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए 774 करोड़ रुपये मंजूर किये
हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अर्चना शर्मा सहित अन्य नेताओं ने माकन की अगुवानी की.
राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) में 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी.