देश की खबरें | मथुरा में बीएसएनएल कर्मी का कार्यस्थल पर शव फंदे से लटका मिला

मथुरा (उप्र), 14 जनवरी मथुरा कोतवाली क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एक्सचेंज में एक तकनीशियन का शव मंगलवार सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मथुरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवपाल सिंह ने बताया कि थाना जमुनापार के रामनगर निवासी अवधेश कुमार शर्मा (55) जिले के बीएसएनएल मुख्यालय स्थित एक्सचेंज में काम करते थे और वह सोमवार को रात की पाली में ड्यूटी करने के आए थे, लेकिन सुबह एक अन्य कर्मचारी ने सूचना दी कि उनका शव उनके कार्यस्थल पर फांसी के फंदे पर लटका मिला।

एसएचओ के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे उनके बड़े भाई सीताराम शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह खुदकुशी नहीं कर सकते हैं।

सीताराम ने कहा, “यदि उसे खुदकुशी करनी ही होती, तो वह तब ही कर लेता जब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की कैंसर से मृत्यु हुई थी। मृतक के दो बेटों में से एक मानसिक रूप से कमजोर है।”

उन्होंने मांग की है कि मामले की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए, तभी सच्चाई का पता लग सकेगा।

देवपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)