मुंबई: बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 45,949.21 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में 3,200 करोड़ रुपये तटीय सड़क परियोजना और 6,933.75 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा निगम चुनाव से पहले बीएमसी (BMC) ने छोटे फ्लैट मालिकों को संपत्ति कर के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है. BMC Election 2022: शिवसेना अकेले लड़ेगी बीएमसी का चुनाव, 100 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद
देश के सबसे अमीर नगर निगम में शिवसेना सत्ता में है. यहां अगले कुछ माह के दौरान चुनाव होने वाले हैं. बजट में नए करों का कोई प्रस्ताव नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 39,038.83 करोड़ रुपये के बजट से 17.70 प्रतिशत अधिक है.
Presentation of Budget Estimates For The Financial Year 2022-2023 https://t.co/xG0bzcb001
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) February 3, 2022
मुंबई के निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने बीएमसी मुख्यालय में हुई निगम की स्थायी समिति की बैठक में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और शिक्षा पर जोर दिया गया है.
बजट में 500 वर्ग मीटर तक के ‘कार्पेट’ क्षेत्र के फ्लैटों के लिए संपत्ति कर में 100 प्रतिशत राहत की घोषणा की गई है. चहल ने कहा कि करीब 16,14,000 नागरिकों को 100 प्रतिशत संपत्ति कर की छूट का लाभ मिलेगा.