राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत ‘इंडिया’ गठबंधन की हार नहीं :उमर अब्दुल्ला
Omar Abdullah | ANI

श्रीनगर, पांच दिसंबर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत ‘इंडिया’ गठबंधन की हार नहीं है, क्योंकि विपक्षी दलों ने साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को रविवार को करारी शिकस्त देकर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. अब्दुल्ला ने अपने दादा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन नाकाम नहीं हुआ है, कांग्रेस इन चुनावों में कुछ हद तक असफल रही और यह इसका कारण बखूबी जानती है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनाव गठबंधन के तहत नहीं लड़े गए. दलों ने अलग-अलग लड़ा. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसलिए, मैं इसे इंडिया गठबंधन की हार के रूप में नहीं देखता, क्योंकि हमने गठबंधन के तहत नहीं चुनाव लड़ा.’’ नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को चुनावों के दौरान अपने नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दिये गए बयानों से हुए नुकसान का अब आकलन करना होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि उन्हें (ममता को) विपक्षी गठबंधन की बुधवार की बैठक का न्योता नहीं मिला है, अब्दुल्ला ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की ओर से नहीं बोल सकते. यह भी पढ़ें : DMK MP Gaumutra State Remark: ‘बीजेपी सिर्फ गोमूत्र राज्यों को जीत रही, दक्षिण में घुसने नहीं देंगे’, डीएमके नेता सेंथिलकुमार का विवादित बयान

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नेकां उपस्थित रहेगी. नेकां विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता जी के लिए नहीं बोल सकता...मैं केवल नेकां के लिए बोल सकता हूं और नेकां को कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर कल रात्रिभोज का न्योता मिला है.’’ इसबीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को होने वाली गठबंधन की प्रस्तावित बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है. गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इस गठबंधन की ‘अनौपचारिक समन्वय बैठक’ होगी, जिसमें गठबंधन के घटक दलों के संसदीय दल के नेता शामिल होंगे.