जम्मू, 8 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 29 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे.
हार के बाद रैना ने कहा कि उन्होंने ‘‘जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है’’. निर्वाचन आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए. चौधरी को 35,069 मत मिले. यह भी पढ़ें : सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे : कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा
रैना ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मैंने जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है. मैं उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.’’













QuickLY