देश की खबरें | झारखंड में भाजपा का प्रचार अभियान घोर सांप्रदायिक और शुद्ध जहर : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 18 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने झारखंड में चुनाव से पहले एक विज्ञापन जारी करने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और इसे “घोर सांप्रदायिक” तथा “राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने” के खिलाफ बताया।

यह विज्ञापन भाजपा की झारखंड इकाई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था, लेकिन इसे उस वक्त हटा दिया गया जब निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन इकाई को इसे हटाने का पार्टी को निर्देश देने को कहा।

पीडीपी प्रमुख महबूबा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान को देखकर कश्मीरी नेतृत्व की उस पूर्व पीढ़ी को विचलित हो जा जाना चाहिए, जिसने जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत में शामिल होने का विकल्प चुना था। यह चुनाव एक बहुलवादी राष्ट्र की परिकल्पना के साथ किया गया था, जहां सभी धर्म शांतिपूर्वक और सम्मानपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकें।”

उन्होंने कहा, “यह विज्ञापन घोर सांप्रदायिक है और उस राष्ट्र के मूलभूत आदर्शों और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के विपरीत है, जिसका हिस्सा बनने का उन्होंने चयन किया है। यह शुद्ध जहर है।”

भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को गंभीरता से लिया।

निर्वाचन आयोग ने वीडियो पोस्ट करके आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान बुधवार को होना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)