VIDEO: धारावी के मुद्दे पर राहुल गांधी को सीएम एकनाथ शिंदे ने घेरा, कहा,' दो लाख लोगों को घर मिलेगा, उनका जीवन बदलनेवाला है
Credit-Twitter,ANI )

मुंबई, महाराष्ट्र: राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर प्रचार कर रहे है और मुंबई की धारावी और अडानी पर निशाना साध रहे है. इसपर अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उनपर पलटवार किया है. शिंदे ने कहा की ,' राहुल गांधी ने आज एक बड़ी तिजोरी लाई थी, हमें लगा की महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए लाएं है. लेकिन उन्होंने तिजोरी से अडानी का फोटो निकाला.

शिंदे ने कहा की राहुल गांधी डाका डालने के लिए यहां आएं है. पहले से ही यहां डाका डालने के लिए लोग थे, अब उसमें राहुल भी शामिल हो गए है. राहुल गांधी से हमें ये उम्मीद नहीं थी. शिंदे ने कहा की ,' राहुल गांधी को धारावी को लेकर गलत जानकारी दी गई है, जिसको लेकर उन्होंने अपना स्टैंड रखा. शिंदे ने कहा की राहुल गांधी को मैं ये कहना चाहता हूं की ,' दो लाख लोगों को घर मिलनेवाला है. ये भी पढ़े:VIDEO: सीएम एकनाथ शिंदे का ठाणे में रोड शो, बड़ी तादाद में जुटे कार्यकर्ता और समर्थक

सीएम शिंदे ने धारावी के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरा 

उनका जीवन सुधरनेवाला है. दो लाख लोग आज कचरे में रहते है, पानी में रहते है, गन्दगी में रहते है. उनकी हालत काफी खराब है. शिंदे ने कहा की ,' इनकी सरकार जब थी, तब सेटलमेंट हुआ था, लेकिन जैसे ही सरकार गई तो विरोध क्यों?

धारावी को सभी ने प्राथमिकता देनी चाहिए. ये एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. उन्होंने धारावी के लोगों से कहा की ,' राजनीतिक लोगों को बाजू में रखिए और आपका किस में फायदा है वो देखिये. उन्होंने कहा की दो लाख लोगों को 1 करोड़ का घर देना है, यानी 2 लाख करोड़ का.