फरीदाबाद, छह अक्टूबर हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवकों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को गोली मार दी। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की पहचान रजनीश (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान वह बूथ से 50 मीटर दूर टेबल लगाकर बैठा था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए, पहले तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से बहस की, इसके बाद उन्होंने अचानक पिस्टल निकाल ली और रजनीश को कमर के पास गोली मर दी ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर है।
अस्पताल पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त विवेक कुंडू ने बताया कि जानकारी मिली है कि युवक की हालत स्थिर है, जो शिकायत मिलेगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, युवक को गोली लगने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)