देश की खबरें | महाकुंभ में उत्तराखंड का अपना मंडप बनेगा

देहरादून, 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में उत्तराखंड का अपना मंडप होगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मेला प्राधिकरण ने मंडप बनाने के लिए कैलाशपुरी मार्ग (सेक्टर 7), पूर्वी ट्रैक पर राज्य को 40,000 वर्ग फुट क्षेत्र निःशुल्क आवंटित किया है।

उत्तराखंड मंडप महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को राज्य की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तराखंड मंडप के लिए अलग से भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया था।

धामी ने अपने अनुरोध को स्वीकार करने के लिए उत्तर प्रदेश में समकक्ष योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)