परभणी, 21 दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने हाल में कत्ल कर दिए गए सरपंच संतोष देशमुख के परिवार को न्याय का आश्वासन देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है।
पवार और राकांपा (एसपी) नेताओं ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
पवार ने मासाजोग के सरपंच देशमुख के बारे में कहा, “बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है। हम (विपक्ष) इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक राज्य और केंद्र सरकारें परिवार को न्याय नहीं दिलातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच की कथित हत्या और सूर्यवंशी की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा की थी। राज्य सरकार देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देगी।
फडणवीस ने बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल के तबादले की भी घोषणा की। हालांकि, पवार ने दावा किया कि सरकार की प्रतिक्रिया अपर्याप्त है।
पवार ने कहा, “मुआवजे से किसी की जिंदगी वापस नहीं आ सकती और न ही परिवार का दुख दूर हो सकता है। उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय की इस लड़ाई में वे अकेले न हों।”
परभणी में संविधान की प्रतिकृति को खंडित करने को लेकर पिछले हफ्ते प्रदर्शन हिंसक हो गया था।
परभणी में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, “(खंडित करने की घटना को लेकर) शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल क्यों किया गया? यह स्वीकार्य नहीं है।”
उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों के समक्ष रखे जाएंगे। उन्होंने कहा, ”सोमनाथ की मौत को लेकर न्याय से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”
फडणवीस ने घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) से छानबीन कराने का आदेश दिया है। एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया और एक अन्य अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया। हालांकि, पवार ने जोर देकर कहा कि अधिक जवाबदेही की जरूरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)