नयी दिल्ली, 2 मार्च : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही भाजपा को वादों से मुकरने पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों के विश्वास को तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
शर्मा ने ट्वीट किया, “हम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को किए गए वादों से मुकरने के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है और सरकार को उनकी समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता.”