युवती के अपहरण के विरोध में भाजपा सांसद का धरना प्रदर्शन; पुलिस ने युवती को बरामद किया
बीजेपी (Photo Credits PTI)

जयपुर, 19 अक्टूबर : राजस्थान में सवाई माधोपुर के महिला थाने के बाहर से एक युवती के कथित अपहरण की घटना के विरोध में बुधवार को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने युवती के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि युवती को चौथ का बरवाड़ा से बरामद कर लिया गया है और पुलिस दल उसे लेकर सवाई माधोपुर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी.

सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने युवती को चौथ के बरवाड़ा से बरामद कर लिया है और उसे लेकर सवाई माधोपुर आ रही है. उन्होंने युवती के अपहरण की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसके परिजनों के अनुसार वह सुबह बाजार गई थी और वापस नहीं आयी. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करायी. यह भी पढ़ें : Assam: पुलिस लॉकअप में कैदी ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

भाजपा के राज्यसभा सदस्य मीणा ने समाज विशेष के युवक द्वारा युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की अशोक गहलोत नीत सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा पूरी तरह चौपट हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘सवाई माधोपुर में मुस्लिम युवक द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटी के अपहरण के विरोध में थाने के सामने युवती के परिजनों के साथ धरने पर बैठा हूं. जब तक बच्ची ओर उनके परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.’’