Uttarakhand: भाजपा विधायक ने पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष पर उन्हें हराने की साजिश का आरोप लगाया
भाजपा (Photo Credits : File Photo: Wikimedia Commons)

देहरादून, 15 फरवरी : उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर उन्हें चुनाव में हराने की साजिश रचे जाने का आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद वायरल इस वीडियो में लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को 'गद्दार' बताया है और पार्टी नेतृत्व से उन्हें बाहर करने का भी आग्रह किया है. खुद को भाजपा का वफादार सिपाही बताते हुए गुप्ता ने आरोप लगाया कि कौशिक ने कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को हराने की साजिश रची.

उन्होंने कहा कि कौशिक के नामित सभासदों और नजदीकी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के पक्ष में काम किया और उन्हें हराने की साजिश की. गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं अपने नेतृत्व से हाथ जोड़कर क्षमां मांगते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह ‘गद्दार’ आदमी है और उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए तभी हमारे जैसे कार्यकर्ता इस पार्टी में सुरक्षित रह सकेंगे.’’ यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी व केजरीवाल के पीछे ‘छिपी शक्तियों’ को समझें : अध्यक्ष राहुल ने पंजाब में मतदाताओं से कहा

हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट पर गुप्ता का मुकाबला पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद से था और माना जाता है कि शहजाद और कौशिक की मित्रता बरसों पुरानी है. इस बारे में संपर्क किए जाने पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि पार्टी ने इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है और इसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी द्वारा संबंधित विधायक से भी बातचीत कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जाएगा और इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.