जयपुर, 26 अक्तूबर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर, जोधपुर व कोटा नगर निगम चुनावों को लेकर संकल्प-पत्र सोमवार को जारी किया जिसमें शहरों के विकास के लिए 40 महत्वपूर्ण वादे किए गये हैं।
जयपुर नगर निगम चुनाव के समन्वयक व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह पत्र (विजन डॉक्यूमेन्ट) जारी किया।
इसमें भाजपा ने निकाय शहरों के विकास को लेकर जो 40 वादे किये हैं उनमें प्रत्येक नगर निगम को आत्मनिर्भर, आधुनिक व कुशल भारत की संकल्पना के आधार पर रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, कोरोना काल में 2020 सत्र में विद्यार्थी की फीस माफ करने वाले स्कूलों से, भवनों से प्रोपर्टी टैक्स (यू.डी. टैक्स) नहीं लेने, कोरोना काल का बिजली बिल माफ करने, हर कॉलोनी में सड़क, प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन व पार्कों को थीम के आधार पर विकसित करना शामिल है।
मेघवाल ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पिछले 20 महीने में जयपुर जैसे विश्व प्रसिद्ध और स्मार्ट शहर को बर्बाद करने का काम किया है।
वहीं सतीश पूनियां के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘‘एक वर्ष, संघर्ष-उत्कर्ष, सेवा ही संकल्प’’ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्षों, पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया।
एक ट्वीट में पूनियां ने अलवर जिले में सेल्समैन की हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के शासन में पूरा राज्य अपराध की राजधानी बन चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)